उमेश ने दिलायी अच्छी शुरूआत:गंभीर

Last Updated 05 May 2015 02:47:05 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और शुरूआती विकेट दिलाने पर तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ की.


गौतम गंभीर

गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रन पर थामने के बाद यह मुकाबला 35 रन से जीत लिया. गंभीर ने कहा, जीत में पूरी टीम का योगदान है क्योंकि सभी ने अपनी ओर से प्रयास किया. इस विकेट पर 160-165 का स्कोर काफी था लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच का रूख हमारी ओर मोड़ दिया.’’

कोलकाता के कप्तान ने कहा, गेंदबाजी देखकर बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी की. मुझे यकीन है कि आंद्रे रसेल यदि जल्दी आउट न होते तो हमारी टीम का स्कोर 180 तक पहुंच सकता था. स्पिनरों ने भी अपनी ओर से अच्छा प्रयास किया और विपक्षी बल्लेबाजों को थामने की सफल कोशिश की.’’

उन्होंने तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ करते हुये कहा, उमेश ने अच्छी शुरूआत दिलायी और हैदराबाद के शुरूआती दो विकेट पहले ही ओवर में झटक लिये. इससे विपक्षी टीम दबाव में आ गयी जिसके बाद दूसरे गेंदबाजों ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से इस दबाव को कायम रखा.’’

23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाने वाले कप्तान गंभीर ने कहा, हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मुझे लगता है कि यह सही फैसला था. हम जानते थे कि तीन स्पिनरों से भरी हमारी टीम स्थिति को संभाल लेगी और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.’’

पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर मैन आफ द मैच रहे उमेश यादव ने कहा, डेविड वार्नर का विकेट हमारे लिये बहुत अहम था. हमें विपक्षी टीम को शुरूआती झटके देने की खास जरूरत थी और इससे हमें बहुत खुशी मिली. वार्नर के लिये हमने अलग योजना बनायी थी जो कारगर साबित हुयी.’’

उमेश ने कहा, मैं फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं और अपनी गेंदबाजी में निरंतर सुधार करने का प्रयास कर रहा हूं. एक ते गेंदबाज के तौर पर आपको एक योजना के तहत गेंदबाजी करनी होती है और खुद तय करना होता है कि आप गेंद को किस दिशा में मोड़ना चाहते हैं.’’ उमेश ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment