प्ले ऑफ में जगह बनायेगी दिल्ली- डुमिनी

Last Updated 04 May 2015 05:59:48 PM IST

आईपीएल-8 में नौ में से चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की स्थिति हालांकि बहुत अच्छी नहीं है.


डुमिनी

लेकिन टीम के कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को पूरी उम्मीद है कि दिल्ली प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगी.

मुंबई इंडियंस से मंगलवार को होने वाले आईपीएल-8 मुकाबले से पहले डुमिनी ने कहा, मुझे लगता है कि हम प्ले आफ में जगह बनाने में कामयाब होंगे और हमारे पास क्षमतावान खिलाड़ी मौजूद हैं. बस पांच मैचों में जीत दर्ज करने की दरकार है और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा करने में सफल हो जायेंगे.’’

राजस्थान रॉयल्स से मिली करारी शिकस्त के बारे में दिल्ली के कप्तान ने कहा, मुझे अभी भी यही लग रहा है कि पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही था लेकिन हम गेंद को सही जगह फेंक पाने में कामयाब नहीं हो सके. मुझे लग रहा था कि 190 के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है लेकिन हमारी टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी.’’

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरे डुमिनी ने 39 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतक जड़ते हुये 56 रन बनाये लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. इस बारे में उन्होंने कहा, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरना अच्छा अनुभव रहा और मैंने इसका आनंद उठाया. हां कुछ कमी फीलिं्डग में भी रही और हम अगले मुकाबले में इस बारे में सुधार करने का प्रयास करेंगे.’’

दिल्ली डेयरडेविल्स के ही अहम सदस्य एंजेलो मैथ्यूज ने भी प्ले आफ में पहुंचने की उम्मीद जताते हुये कहा, हर किसी का बुरा दिन होता है और मुंबई का भी बुरा दिन हो सकता है लेकिन हमें सिर्फ खुद के प्रदर्शन पर फोकस करने की जरूरत है. हमने कड़ी मेहनत की है पहले भी मुंबई को हराया है. मुझे उम्मीद है कि अगले मुकाबले से पहले सही दिशा और कमजोर क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. हम जरूर वापसी करेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment