जिम्मेदार हो गए है खिलाड़ी- रोहित

Last Updated 04 May 2015 03:35:41 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से पीटकर आईपीएल आठ में चौथी जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम के खिलाडी अब जिम्मेदारी लेने लगे है.


रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

ओपनरों लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल के जोरदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 111 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब पर जीत हासिल की.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा मुझे लगता है कि खिलाडी जिम्मेदारी लेने लगे है. असल में टूर्नामेंट की शुरुआत में हम असमंजस में थे कि हमें दो तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहिए लेकिन जब आरोन ¨फच घायल हुए तो मैकक्लेनेगन टीम में आए और वह टीम के लिए अच्छे साबित हुए. शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण होती है. पिछले तीन-चार मैचों में हमने अच्छी साझेदारियां की है और हम जीते है. उम्मीद है कि यह जारी रहेगी. तेज गेंदबाज लसित मलिंगा हमारे करिश्माई खिलाडी है.’’

वहीं अपनी आतिशी पारी के लिए मैन आफ द मैच बने सिमंस ने कहा  हमने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन किया. यहां पर सपाट विकेट था, पिच बहुत तेज थी और जब आप बल्लेबाजी करते है तो रन बनने लगते है. भारत में गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है.’’




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment