यह हमारे गेंदबाजों की जीत:वार्नर

Last Updated 28 Apr 2015 11:21:54 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब को उसी के घरेलू मैदान पर पराजित करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है.


डेविड वार्नर

सोमवार को यहां खेले गये मैच में पंजाब के सामने बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं रखने के बावजूद हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल के प्रदर्शन से घरेलू टीम को 20 रन से पराजित करने में मदद की. वार्नर ने मैच के बाद कहा हमने कमाल का प्रयास किया. मुझे तो लगा था कि कम से कम 160 का स्कोर बनाना चाहिये था. लेकिन अहम बल्लेबाजों को जल्द आउट करने से हमें मदद मिली.’’

कप्तान ने कहा हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमारे गेंदबाजों ने इस मैच को जिताया है. उन्होंने जो प्रयास किया वह काबिलेतारीफ है. हम घर में जानसन का बहुत सामना करते हैं और मैंने यही सोचा कि हम उनके सामने रन बनाये. लेकिन मुझे पता है कि इस बार मैंने उनकी खबर ली तो अगले मैच में वह मेरी खबर लेंगे.’’

वार्नर ने कहा मेरे लिये डेल स्टेन और ट्रेंट बोल्ट में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल था लेकिन मैं एक संतुलन बैठाना चाहता था और इस मैच में हमने सबकुछ सही ढंग से किया.’’

इस बीच 19 रन पर पंजाब के तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे बोल्ट ने कहा यह काफी सूखी हुई पिच थी और बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छी थी.  लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की. मैं मैच में आक्रामक खेलना चाहता था. मुझे खुशी है कि मुझे इसका फायदा मिला. यहां पर खेलने की पहली तकनीक यही है कि अपनी लाइन और लेंथ को सही रखा जाये. मुझे यहां सचमुच मजा आ रहा है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment