अनुराग ठाकुर का श्रीनिवासन पर पलटवार

Last Updated 28 Apr 2015 06:41:42 AM IST

बीसीसीआई के अंदर आंतरिक मतभेद ने सोमवार बदतर रूप ले लिया जब बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन पर कड़ा हमला बोला.


अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन पर पलटवार किया (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि उन्हें असल में सट्टेबाजों की सूचना अपने स्वयं के परिवार के सदस्यों के साथ साझा करनी चाहिए, ‘जिनकी सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित हो चुकी है’. आईसीसी के संदिग्ध सट्टेबाजों से दूर रहने के लिए ठाकुर को परामर्श जारी करने के एक दिन बाद बीसीसीआई सचिव ने सोमवार को एक खुले पत्र के जरिये श्रीनिवासन पर हमला किया, जिसमें उन्होंने आईसीसी चेयरमैन के कहने पर उठाए इस कदम के समय पर सवाल उठाए.

खबरों में कहा गया है कि आईसीसी ने बीसीसीआई को पत्र भेजा है कि ठाकुर को चंडीगढ़ में कथित सट्टेबाज करण गिल्होत्रा के साथ देखा गया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद के कार्यालय ने मीडिया विज्ञप्ति जारी की. ठाकुर ने श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई को स्पष्ट तौर पर आपके निर्देशन में आईसीसी की सूचना मिली है कि मुझे करण गिल्होत्रा से दूर रहना चाहिए जो संदिग्ध सट्टेबाज है. इस सूचना में आगे कहा गया है कि यह सूचना अपुष्ट है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इससे पहले आपकी अध्यक्षता में बीसीसीआई का संयुक्त सचिव रहा और अब मैं बीसीसीआई का सचिव हूं. मैं सिर्फ यह इच्छा रखता हूं कि आप अपुष्ट संदिग्ध सट्टेबाजों की सूची मेरे और अन्य साथियों के साथ साझा करते जिससे कि हम उनकी पहचान करते और उनसे दूर रहते.’

ठाकुर ने कहा, ‘मैं उस व्यक्ति को जानता हूं जो पंजाब और साथी राज्यों में राजनीतिक और क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है. संदिग्ध सट्टेबाज के रूप में उसकी गतिविधियों की मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह रोचक है कि इस ‘संदिग्ध सट्टेबाज’ से पहचान की जानकारी आईसीसी को आपके मित्र नीरज गुंडे के जरिए मिली. नीरज गुंडे दिल्ली में मीडिया को बीसीसीआई में आपके आलोचकों के खिलाफ दस्तावेजी जानकारी मुहैया करा रहे हैं. वह आपके कहने पर काम कर रहा है.’ 

बुकी मामले में ठाकुर की जांच हो
कांग्रेस ने कहा है कि बुकी से कथित रिश्तों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर की जांच करानी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि यह गंभीर मामला है क्योंकि अनुराग ठाकुर भाजपा की युवा बिंग के अध्यक्ष हैं और बुकी से कथित रिश्तों की वजह से युवाओं में गलत संदेश जा रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment