युवराज सिंह बड़े मैच विनर खिलाड़ी: डुमिनी

Last Updated 24 Apr 2015 06:13:31 PM IST

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.


दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जे पी डुमिनी और युवराज सिंह (फाइल फोटो)

डेयरडेविल्स के कप्तान जे पी डुमिनी उनकी फार्म से थोड़े चिंचित जरूर हैं परन्तु उन्होंने इस दिग्गज आलराउंडर का बचाव करते हुये कहा है कि वह एक बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं.

दक्षिण अफ्रीका के डुमिनी ने शुक्रवार को अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी काक के साथ दिल्ली में एडिडास स्टोर में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा मुझे नहीं लगता कि युवराज का प्रदर्शन ज्यादा खराब रहा है. वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और बड़े मैच विजेता हैं. उन्हें अगले एक दो मैचों में विश्राम देने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है. मुझे पूरा यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलने के करीब हैं और जल्द ही उनके बल्ले से हमें एक शानदार पारी देखने को मिलेगी.\'\'

33 वर्षीय युवराज को आईपीएल आठ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा था लेकिन अब तक वह छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक (54) रन बना पाये हैं. उन्होंने अन्य पांच पारियों में नौ, 27, नौ, 21 और दो रन बनाये हैं. बायें हाथ के स्पिनर युवराज को अभी तक छह मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है.

युवराज के इस प्रदर्शन के बावजूद कप्तान डुमिनी मानते हैं कि उनके जैसा बड़ा खिलाड़ी टीम में होना टीम को मजबूती देता है. उन्होंने कहा हमारी पिछले साल की टीम और मौजूदा टीम ने युवराज का होना तथा दो लेग स्पिनरों अमित मिश्रा और इमरान ताहिर की मौजूदगी एक बड़ा फर्क है. यही कारण है कि हम इस सा में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं.\'\'

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर डुमिनी ने कहा मैं अभी शत प्रतिशत नहीं कह सकता कि उनका फिटनेस स्तर कहां तक पहुंचा है. लेकिन वह लगातार अच्छी प्रगति कर रहे हैं और हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे.\'\'

डुमिनी ने अपनी टीम के दोनों लेग स्पिनरों ताहिर और मिश्रा की तारीफ करते हुये कहा इनमें कोई तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों ही मैच विजेता हैं और उनकी मौजूदगी से पिछले छह मैचों में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. यदि हमें टूर्नामेंट में काफी आगे तक जाना है तो इन दोनों ही स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.\'\'

ताहिर ने कल दिल्ली की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार जीत में एक ओवर में तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ताहिर टूर्नामेंट में 13 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं जबकि अमित मिश्रा ने भी छह मैचों में छह विकेट हासिल किये हैं.

दिल्ली की जीत में 83 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी सराहना करते हुये कप्तान ने कहा इस युवा बल्लेबाज में काफी क्षमता है और इसमें अपने देश के लिये खेलने की अपार संभावनाएं दिखाई देती है. आप अगले दो तीन वर्ष में इसे भारत की ओर से खेलता हुआ जरूर देखेंगे.\'\'
        
अपनी बल्लेबाजी के लिये डुमिनी ने कहा एक कप्तान के रूप में मेरे लिये अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है तभी जाकर मैं अपनी टीम को प्रेरित कर पाऊंगा. मुझे खुशी है कि अब तक मैं यह काम करने में सफल रहा हूं. हम छह मैचों में तीन मैच जीत चुके हैं. हमने आईपीएल में लगातार 11 हार और फिरोजशाह कोटला मैदान में लगातार नौ हार का क्रम तोड़ा है. हम इस अभियान को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे.\'\'

बल्लेबाज मनोज तिवारी को पिछले मैच में अंतिम एकादश से बाहर रखे जाने के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा मनोज हमारी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन इस मैच में हम एक अतिरिक्त स्पिनर खेलाना चाहते थे. यही कारण था कि मनोज को हमने बाहर रखा. लेकिन आप उन्हें अगले मैचों में खेलता जरूर देखेंगे.\'\'

डुमिनी को दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का भी अफसोस है. लेकिन वह उस हार को पीछे छोड़ अब आगे बढ़ चुके हैं. विश्व कप और आईपीएल के बीच अंतर को लेकर डुमिनी ने कहा उस हार की पीड़ा हमें अब भी है. आप किसी भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर से पूछें तो उसे इस बात का अब भी अफसोस है. लेकिन हम अब उस हार को पीछे छोड़ चुके हैं. एक प्रोफेशनल के रूप में आप जिस टीम के लिये खेलते हैं उसके लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं.\'\'

उन्होंने कहा विश्व कप और आईपीएल के बीच एक दो बातों का ही अंतर है. विश्व कप में जहां हम चार पांच दिन के अंतराल में मैच खेलते थे वहीं यहां हम एक दो दिन के अंतराल में मैच खेलते हैं. इस व्यस्त कार्यक्रम का असर हमारी ट्रेनिंग पर दिखाई देता है जिसके लिये हमें पर्याप्त समय नहीं मिल पाता.\'\' हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही खिलाड़यिों ने पुश अप लगाकर अपनी ट्रेनिंग का परिचय दिया. डी काक ने जहां 20 पुश अप लगाये वहीं डुमिनी ने 21 पुश अप लगा डाले.

आईपीएल के दौरान गर्मी को लेकर डुमिनी खास चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा हम छह बार आईपीएल खेल चुके हैं और यहां के मौसम से अभ्यस्त होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिये गर्मी कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है.\'\'        

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुये डुमिनी ने कहा उनकी उपलब्धियां बेमिसाल हैं और वह बेहद विनम्र व्यक्ति हैं. मेरे घर में तो उनकी बाकायदा एक तस्वीर लगी हुई है जो मेरे लिये बहुत यादगार है.\'\' भारतीय खानों के भी शौकीन डुमिनी ने कहा कि उन्हें बटर चिकन बहुत पसंद है. भीड़ और शोर के लिहाज से फिरोजशाह कोटला मैदान उनका पसंदीदा स्टेडियम है जबकि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम लगता है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment