रनों का सूखा खत्म करूंगा : कुक

Last Updated 21 Apr 2015 06:12:34 PM IST

खराब फार्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने पूरा भरोसा जताया है कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर परिपक्व हुए हैं.


इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रनों का सूखा खत्म करेंगे.

वर्ष 2013 के बाद से टेस्ट मैच में एक भी शतक लगा पाने में असफल रहे कुक ने कहा मैं अपने खेल को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मेरे खेल में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है. मेरी बल्लेबाजी कुछ अलग हुई है और मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं. एकदम से पीछे जाकर अपने खेलने के ढंग को बदल देना बिल्कुल अस्वाभाविक है.\'\'

कुक ने कहा मैं आलोचनाओं से घबराने वालों में से नहीं हूं और मुझे अपनी तकनीकों पर पूरा भरोसा है. मेरे दिमाग में अपने खेल को लेकर बिल्कुल सामान्य योजनाएं रहती हैं और यह तकनीक मेरे लिए काम करती है. मैं एक लचीला खिलाड़ी हूं जो लंबे समय तक हर एक गेंद को अलग तरीके से खेलने की क्षमता रखता है.\'\'

कुक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में केवल 24 रन बनाए थे और वह मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अपने बल्ले का कमाल दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment