टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंता थी-धोनी

Last Updated 18 Apr 2015 12:20:19 PM IST

आईपीएल-8 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस पर छह विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.


चेन्नई सुपरकिंग्स vs मुंबई इंडियंस (फाइल फोटो)

आईपीएल-8 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर मिली छह विकेट की धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैच से पहले वह टीम के गेंदबाजी को लेकर चिंतित थे लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

टूर्नामेंट में मिली लगातार चौथी जीत से उत्साहित नजर आ रहे धोनी ने कहा मैं टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंतित था क्योंकि यहां की विकेट अच्छी थी. अगर विपक्षी टीम ने किसी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा होता तो मुझे आश्चर्य नहीं होता और पिछले मैच में भज्जी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था

शायद इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया. भज्जी के लिए हमारी रणनीति उन्हें डॉट गेंदे डालने की थी. ’धोनी ने कहा विकेट पर ओस के कारण नमी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करना सही साबित हुआ.

आशीष नेहरा की अगुवाई में गेंदबाजों ने शुरूआती कुछ ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी की. हमारी यही योजना थी कि खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.’  

वहीं 23 रनों पर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने आशीष नेहरा ने कहा मैं बस कड़ी मेहनत कर रहा हूं. ट्वेंटी20 सीरीज में गेंदबाजों को जल्दी विकेट नहीं मिलते हैं और नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण है.

यह बल्लेबाजों का खेल है लेकिन मेरा अभी भी यह मानना है कि गेंदबाज आपको मैच जिता सकते हैं. इसके लिए बस आपको आक्रामक होना पड़ेगा और साथ ही अच्छी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना होगा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment