विश्व कप 2019 में 10 टीमें ही खेलेंगी : रिचर्डसन

Last Updated 26 Mar 2015 05:06:08 PM IST

आईसीसी ने विश्व कप के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों की अगले विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया.


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बार फिर दोहराया कि 2019 के विश्व कप टूर्नामेंट में 10 टीमें ही खेलेंगी.

मौजूदा विश्व कप में आयरलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और स्काटलैंड एसोसिएट टीमों के तौर पर टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. इन टीमों के हाथों कुछ बड़ी टीमों का उलटफेर का शिकार बनने के बावजूद आईसीसी का मानना है कि वह अगले विश्व कप में टीमों की संख्या को कम करने के अपने फैसले पर बना रहेगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा विश्व कप 2019 में भले ही टीमों की संख्या को लेकर लिया गया निर्णय पत्थर की लकीर नहीं है और इस वर्ष तक उसकी फिर से समीक्षा की जा सकती है लेकिन फिलहाल हमारे इस निर्णय में किसी तरह का बदलाव होने की उम्मीद नहीं दिख रही है.\'\'

उन्होंने कहा "हमने अपना निर्णय ले लिया है और अगले विश्व कप में हम 10 टीमों के साथ उतर सकते हैं. हमने विश्व कप क्वालिफायर के स्तर को भी बढ़ाया है यदि क्वालिफाई करने वाली टीमों की संख्या में कोई परिवर्तन करने का कोई फैसला किया जाता है तो इसका सीधा असर क्वालिफाइंग टूर्नामेंट पर पड़ेगा. हमें इस मामले में व्यावसायिक नजरिये को भी देखना होगा. हमें एसोसिएट मैचों में उपस्थिति को भी देखने की जरूरत होगी कि वहां कितने दर्शक आते हैं और इसका क्या असर होता है.\'\'
 
हालांकि मौजूदा विश्व कप में कोई भी एसोसिएट टीम नाकआउट दौर तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही लेकिन ग्रुप चरण में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन कर कई टीमों को उलटफेर का शिकार बनाया. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिये कि हम एसोसिएट सदस्य टीमों को विश्व कप के लिये क्वालिफाई करने में क्या भूमिका निभा रहे हैं. चाहे आठ टीम हो या 10 या 14 जरूरी है कि हमने कितना विकास किया है.\'\'

सचिन ने विश्व कप में ज्यादा टीमों को खेलाने की हिमायत करते हुये कहा था कि 10 टीमों का विश्व कप करने से इस खेल को वैश्विक रूप देने की योजना को धक्का लगेगा और यह पीछे हटने वाला कदम होगा. उन्होंने अगला विश्व कप 25 टीमों का करने का सुझाव तक दे डाला था. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने 18 टीमों का अगला विश्व कप कराने का एक ब्लू प्रिंट ही बना दिया था. लेकिन आईसीसी ने इन तमाम सुझावों को दरकिनार कर दिया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment