आईपीएल-8 की बोली अगले माह 16 को,कतार में 724 सितारे

Last Updated 29 Jan 2015 03:09:37 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की बोली 16 फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित होगी.


आईपीएल-8

हालांकि टीमों की ओर से खिलाड़ियों की छंटनी की तारीख चार फरवरी किए जाने के बाद बोली के लिए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या तय नहीं हुई है.

इस बार बोली में युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, केविन पीटरसन और हाशिम अमला जैसे बड़े नाम शामिल है.

आईपीएल-8 के लिए इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी गई है. टीम मालिकों को पिछली बार की बोली में बची राशि और खिलाड़ियों को रिलीज करने से मिली राशि के साथ ही तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च करने की छूट दी गई है.

इस बार बोली केवल एक ही दिन आयोजित होगी पिछली बार यह दो दिन तक आयोजित की गई थी

इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली:

इस बार लगभग 724 खिलाडियों को बोली में शामिल किया गया है. इनमें युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, वरूण आरोन, इरफान पठान, अमित मिश्रा, जहीर खान,चेतेश्वर पुजारा, माइकल हसी, एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, मार्लोन सैम्युअल्स, रवि बोपारा डैरेन सैमी, आरोन फिंच, रॉस टेलर, केविन पीटरसन, इयॉन मॉर्गन और रवि बोपारा जैसे नाम प्रमुख हैं. इनके साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment