मैकुलम ने बनाए कई रिकार्ड, पर सबसे तेज दोहरे शतक से चूके

Last Updated 26 Dec 2014 10:16:23 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 195 रनों की धुआंधार पारी खेलकर कई रिकार्ड अपने नाम किये.


ब्रैंडन मैकुलम ने 195 रनों की धुआंधार पारी खेली.

इस मैच से पहले मैकुलम को एक वर्ष में एक हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिये 39 रन की जरूरत थी. 195 रनों की पारी में उन्होंने इस लक्ष्य को पूरा किया और ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गये.

33 वर्षीय मैकुलम ने अपना शतक 74 गेंदों में ठोंक डाला और टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. हालांकि वह 195 रन पर श्रीलंका के लिये पहला टेस्ट खेल रहे स्पिनर थरिंडू कौशल की गेंद पर आऊट होकर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के विश्व रिकार्ड से चूक गए.

अपनी इस पारी में मैकुलम ने 11 छक्के जडे और इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल छक्कों की संख्या 33 पहुंच गयी जो एक विश्व रिकार्ड है.

इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने 2005 में टेस्ट मैचों में कुल 22 छक्के लगाये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment