लोकेश राहुल टेस्ट में पदार्पण करने वाले 284 वें भारतीय बने

Last Updated 26 Dec 2014 07:20:55 PM IST

बल्लेबाजी में श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ जैसी छवि रखने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बुधवार को उतरने के साथ ही भारत के 284 वें टेस्ट खिलाड़ी बन गये.


लोकेश राहुल टेस्ट में पदार्पण करने वाले 284 वें भारतीय बने (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में राहुल लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के बाद टेस्ट पदार्पण करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है. कर्ण ने एडिलेड में पहले टेस्ट में अपना पदार्पण किया था.

राहुल को फ्लाप चल रहे रोहित शर्मा की जगह अंतिम एकादश में जगह दी गई है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राहुल को पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले टेस्ट कैप प्रदान की.

22 वर्षीय राहुल ने मध्यक्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्राफी फाइनल में 185 और 130 रन की बेहतरीन पारियां खेली थी. उन्होंने पिछले रणजी सत्र में प्रभावशाली बल्लेबाजी करते हुये 1033 रन बनाये थे जिसकी बदौलत कर्नाटक ने रणजी खिताब जीता था. राहुल ने इस दौरान तीन शतक और तीन नाइटीज बनाये थे जबकि फाइनल में वह मैन आफ द मैच रहे थे. 

राहुल 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.21 के औसत और छह शतकों तथा आठ अर्धशतकों की मदद से कुल 2100 रन बना चुके है. राहुल 2010 में अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे और उन्होंने उसी वर्ष अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment