ब्रावो बाहर, होल्डर बने वनडे कप्तान

Last Updated 22 Dec 2014 05:44:57 AM IST

भारतीय दौरा बीच में छोड़कर विवादों से घिरने वाले ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को वेस्टइंडीज की वनडे टीम और कप्तानी से हटा दिया गया है.


जैसन होल्डर वेस्टइंडीज की वनडे टीम के कप्तान बने (फाइल फोटो)

ब्रावो की जगह बारबाडोस के युवा ऑलराउंडर जैसन होल्डर को टीम की कमान सौंपी गई है. ब्रावो के अलावा अनुभवी डेरेन सैमी और कीरेन पोलार्ड को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है.

इन तीनों को हालांकि टी-20 टीम में बनाए रखा गया है जिसकी अगुआई अब भी सैमी ही करेंगे. वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज नौ से 14 जनवरी तक खेली जाएगी.

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वेस्ट इंडीज वनडे टीम - जैसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, कालरेस बेथवेट, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कोटरेल, नरसिंह देवनारायण, लियोन जानसन, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स, लेंडल सिमन्स, ड्वेन स्मिथ और जेरोम टेलर.

टी- 20 टीम - डेरेन सैमी (कप्तान), सुलेमान बेन, कालरेस ब्रेथवेट, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल (फिटनेस टेस्ट पर निर्भर), जैसन होल्डर, एशले नर्स, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स, लेंडल सिमन्स और ड्वेन स्मिथ.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment