स्टेन के कहर के आगे वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार

Last Updated 20 Dec 2014 09:43:49 PM IST

तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को एक पारी और 220 रन से हराया.


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विकेट लेने के बाद.

स्टेन ने 34 रन देकर छह विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज टीम अपने शुक्रवार के के स्कोर दो विकेट पर 76 रन से आगे खेलते हुए 131 रन पर आउट हो गई.
    
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी पांच विकेट पर 552 रन पर घोषित की थी. दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाजी निराशाजनक रही और लियोन जानसन (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका.

दूसरी पारी की शुरूआत में स्टेन पांच गेंद फेंकने के बाद जांघ में खिंचाव के कारण बाहर चले गए थे. वह हालांकि लौटे और शानदार गेंदबाजी की.

जानसन तीसरे ओवर में स्टेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. शिवनारायण चंद्रपाल भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच देकर लौटे.

मलरेन सैमुअल्स ने स्टेन के अगले ओवर में कवर में कैच थमाया. इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पारी 131 रन पर सिमट गई.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment