कुक हटे मोर्गन होंगे इंग्लैंड के नए कप्तान

Last Updated 20 Dec 2014 02:57:56 PM IST

अगले वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए इंग्लैंड के एलस्टेयर कुक से कप्तानी छीन ली गई है.


एलस्टेयर कुक (फाइल फोटो)

और ईओइन मोर्गन उनकी जगह टीम की कमान संभाले.

पिछले एक वर्ष से खराब फार्म में चल रहे कुक इसी महीने इंग्लैंड.श्रीलंका से वनडे सीरीज में 5..2 से करारी हार के बाद से लगातार देश के पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार बने हुए थे.

कुक ने पिछले 20 वनडे मैचों में 27.52 की औसत से 523 रन ही बनाए हैं.

वहीं नए कप्तान चुने गए मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बहुत अच्छे फार्म में नहीं है लेकिन जिन आठ मैचों में उन्होंने कप्तानी की है उसमें उन्होंने शानदार 71.26 की औसत से 427 रन बनाए हैं.

14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्वकप में इंग्लैंड की टीम को ग्रुप.ए. में आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड श्रीलंका अफगानिस्तान बंग्लादेश और स्काटलैंड के साथ रखा गया है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment