पहली पारी में 97 रन की बढ़त से बहुत खुश हूं: स्मिथ

Last Updated 19 Dec 2014 03:00:32 PM IST

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाकर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छी बढ़त हासिल करने में सफल रही.


आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

भारत के 408 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाये. कप्तान ने स्वयं शतक जमाया जबकि मिशेल जानसन ने 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

स्मिथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे छह विकेट 240 रन के आसपास निकल गये थे. इसके बाद मिशेल जानसन आया और भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गया. उसने शानदार बल्लेबाजी की. वह पहली गेंद से ही सकारात्मक था. गेंदबाजों ने उसे निशाना बनाने की सोची लेकिन उलटे उसने उन्हें निशाना बनाया. इसके बाद गेंदबाजों के पास उसका जवाब नहीं था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो सभी पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और हमारा स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया. यह उल्लेखनीय है और हमारे लिये आखिर में यह अच्छा दिन रहा.

मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. जोश हेजलवुड ने भी अपने पदार्पण पर बल्ले से अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने 90 से अधिक रन की बढ़त दिलायी और यह बहुत अच्छी स्थिति है.’’

स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जमाया. यह उनका कुल छठा और श्रृंखला में दूसरा शतक है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता हूं. इसलिए मैं यह शतक बनाकर खुश हूं.’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैंने इस मैच में ऐसा किया और उम्मीद है कि भविष्य में इसे जारी रखूंगा.

आस्ट्रेलिया के लिये आप जब भी शतक बनाते हो तो अच्छा लगता है. लेकिन मुझे अधिक खुशी इस पर हुई कि हम 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे. यदि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं रहता. इसलिए मुझे खुशी है कि हम 90 से अधिक रन की बढ़त बनाने में सफल रहे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीयों के लिये थोड़ा निराशाजनक रहा. इस गर्मी में यह मुश्किल काम था. पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए हमने इसका सामना किया और हमारे दो गेंदबाज कम हो गये. गर्मी और उमस से वास्तव में परेशानी हो रही है. इसलिए जब पुछल्ले बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो यह विपक्षी टीम के लिये दु:स्वप्न की तरह है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment