स्टार्क को 'ढीला' कहने के बाद वार्न ने दी सफाई

Last Updated 18 Dec 2014 06:15:53 PM IST

विवादों से घिरे रहने के लिये मशहूर महान स्पिनर शेन वार्न एक और विवाद में फंस गए जब उन्होंने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को 'ढीला' कह डाला.


महान स्पिनर शेन वार्न (फाइल फोटो)

इस पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लीमैन द्वारा ऐतराज जताये जाने के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी.

वार्न ने पहले दिन एक भी विकेट नहीं ले सके स्टार्क के बारे में कहा था, \'\'उसे अपनी बाडी लैंग्वेज बदलनी होगी. उसे मजबूत होना होगा. वह ढीला लग रहा था.\'\'

उन्होंने चैनल नाइन पर कमेंट्री के दौरान कहा था, \'\'उसे अपना सीना बाहर निकालना होगा ताकि मजबूत दिखे.\'\'

अन्य कमेंटेटर माइकल स्लेटर और मार्क टेलर भी उनसे सहमत दिखे लेकिन जब लीमैन को इसके बारे में बताया गया तो वह खफा हो गए.

लीमैन ने कहा, \'\'ढीला. उसने ऐसा कहा. यह बहुत कठोर था. मैं शेन से इस बारे में खुद बात करूंगा.\'\'

वार्न ने हालांकि कहा कि उन्होंने स्टार्क को कभी ढीला नहीं कहा. उन्होंने कहा, \'\'मैने इतना ही कहा कि उसकी बाडी लैंग्वेज से लगता है कि वह बेपरवाह है. उसे इसमें सुधार करना होगा. उसकी बाडी लैंग्वेज के बारे में कह रहा था, उसके बारे में नहीं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैने कल डेरेन लीमैन से इस बारे में बात की. वह मेरी बात समझ गया.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment