VIDEO:पेसर शान एबॉट की वो हत्यारी गेंद जिसने ले ली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़िलिप ह्यूज़ की जान

Last Updated 27 Nov 2014 11:16:37 AM IST

एक घरेलू मैच में बाउंसर लगने से घायल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज ने आज चोटों के कारण दम तोड़ दिया.


VIDEO:शान एबॉट की हत्यारी गेंद

वह 25 बरस के थे.आस्ट्रेलियाई टीम डाक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान में कहा ,‘‘ मुझे यह सूचित करते हुए काफी दुख हो रहा है कि कुछ देर पहले फिलिप ह्यूज ने दम तोड़ दिया.’’

उन्होंने कहा ,‘‘उसे मंगलवार को चोट लगने के बाद से कभी होश आया नहीं नहीं . दम तोड़ने से पहले उसे कोई दर्द नहीं था . उसके परिजन और करीबी दोस्त उसके पास थे.’’

गौरतलब है कि दो  दिन पहले शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान दक्षिण आस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे ह्यूज के हेलमेट पर न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शान एबाट की गेंद जोर से जा लगी.

ह्यूज हादसे के बाद सीन एबोट की हो रही काउंसलिंग

चोट लगने के बाद ह्यूज घुटने पकड़ कर बैठ गए और उसके बाद वह मुंह के बल पिच पर गिर पड़े.

सिर में बाउंसर लगने के बाद फिल को सेंट विंसेंट अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी  आपात सर्जरी कराई गई थी उसके बाद वह कोमा में चले गए थे.पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर ह्यूज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी बयान में कहा, 'भारतीय टीम ने फिल ह्यूज और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.हम दुनिया भर के क्रिकेट समुदाय के साथ मिलकर फिल और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'

देखें VIDEO-  

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment