ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पेस अटैक पर सभी नजरें

Last Updated 27 Nov 2014 05:21:27 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय तेज आक्रमण पर सभी की नजरें हैं और अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले वरुण आरोन की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भी काफी तारीफ की है.


भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (फाइल फोटो)

चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आरोन ने सभी का ध्यान खींचा है जिसने पहले अभ्यास मैच में तेजी और उछाल का पूरा फायदा उठाया था. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ वह भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सलामी बल्लेबाज रियान कार्टर्स ने कहा, ‘आरोन ने कुछ बेहतरीन बाउंसर फेंके.’

उन्होंने कहा, ‘उसने हमें खुलकर खेलने नहीं दिया. तेजी और उछाल आरोन की खूबियां हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इन्हीं दो चीजों ने पिछले दौरों पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तेज विकेट पर वह काफी उपयोगी साबित होगा.’ भुवनेश्वर के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह रफ्तार में उतना तेज नहीं है लेकिन सटीक गेंद डालता है. पिच और हालात से मदद मिलने पर उसे खेलना मुश्किल हो जाएगा.’  इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल पूरा फोकस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर है. भारत को अगर अगले चार महीने में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इन गेंदबाजों को अपनी फिटनेस और मानसिक पहलू पर काफी मेहनत करनी होगी.

इन तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों और बल्लेबाजों के साथ कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में खूब अभ्यास किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच शुक्रवार से शुरू होगा. भारतीय टीम ने पहले अभ्यास मैच के बाद मैदान पर लौटकर पूरे दिन नेट अभ्यास किया.

फ्लेचर ने अंपायर की भूमिका निभाई. मुरली विजय, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा ने बल्लेबाजी अभ्यास किया और बारी-बारी से तेज तथा स्पिन गेंदबाजों को खेला. सुरेश रैना ने लंच ब्रेक से पहले कोई बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया.

गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने अगुआई की जबकि भुवनेश्वर और शमी ने उनका साथ दिया. आरोन ने शुरुआत में गेंदबाजी की. स्पिनरों में आर अश्विन और कर्ण शर्मा ने रविंद्र जडेजा से ज्यादा गेंदबाजी की. किसी को यह नहीं पता कि पहले टेस्ट में अंतिम एकादश क्या होगी या कप्तान विराट कोहली के जेहन में क्या चल रहा है. अभी पहले टेस्ट में एक सप्ताह से अधिक समय है और दूसरे अभ्यास मैच के बाद टीम संयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment