कनेरिया के आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार नहीं करेगा आईसीसी

Last Updated 25 Nov 2014 06:08:59 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया है.


पाकिस्तान लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (फाइल फोटो)

कनेरिया ने बताया कि उसने अपने मामले के दस्तावेजों समेत आईसीसी को पत्र भेजकर आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था. उन्होंने आईसीसी से पूरे मामले में पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आचरण पर भी गौर करने को कहा था.

उन्होंने कहा, \'\'मैने आईसीसी से कहा था कि वह देखे कि क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान बोर्ड ने पूरी ईमानदारी से काम किया है और उसके बाद मेरे मामले पर पुनर्विचार करे.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'आईसीसी ने मुझसे कहा कि चूंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुझ पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है तो यह ईसीबी का घरेलू मामला है और वह इसमें दखल नहीं दे सकती.\'\'

कनेरिया ने कहा, \'\'यह अजीब है कि आईसीसी मेरे मामले को ईसीबी का घरेलू मामला कह रही है जबकि आईसीसी के बाकी सदस्य बोर्ड ने भी इस आजीवन प्रतिबंध को मानकर दुनिया में कहीं भी मेरे खेलने पर रोक लगा दी है.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment