इंग्लैंड की नजरें श्रीलंका से बदला चुकता करने पर

Last Updated 25 Nov 2014 04:19:54 PM IST

श्रीलंका के साथ शुरू हो रही वनडे क्रिकेट सीरीज के जरिये इंग्लैंड का इरादा इस साल की शुरूआत में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा.


इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टयेर कुक (फाइल फोटो)

सात मैचों की सीरीज से पहले मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टयेर कुक ने यह कहकर बहस छेड़ दी है कि उनकी टीम टेस्ट और वनडे सीरीज की हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

टेस्ट सीरीज में 1-0 से मिली हार के बाद कुक की कप्तानी खतरे में आ गई थी. इसके बाद वनडे में आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने विवादित तरीके से गेंद डालते समय जोस बटलर को रन आउट कर दिया था.

दूसरी ओर भारत से हाल ही में 5-0 से हारी श्रीलंकाई टीम जीत की राह पर लौटकर विश्व कप से पहले अपना मनोबल ऊंचा करना चाहेगी.

श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम भारत से मिली हार को भुलाने और विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशने के लिये इन मैचों का इस्तेमाल करेगी.
     
उन्होंने कहा, \'\'हमें लय हासिल करनी होगी. इसके अलावा विश्व कप के लिये टीम संयोजन भी तैयार करना होगा. इस सीरीज के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी कि विश्व कप में कौन-कौन खेलेगा.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment