एक मैच से कोहली की कप्तानी का आकलन न करें : अजहर

Last Updated 24 Nov 2014 05:23:03 AM IST

भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.


पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (फाइल फोटो)

इस पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि एक मैच के परिणाम के आधार पर इस युवा खिलाड़ी की नेतृत्व क्षमता का आकलन नहीं किया जाना चाहिए.

अजहर ने कहा, \'आपको एक टेस्ट के आधार पर कोहली का आकलन नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी को भी यह समझना चाहिए कि उन्हें धोनी के चोटिल होने के कारण कप्तानी मिली है. इसलिए मुझे लगता कि हमें एक टेस्ट के आधार पर उनका आकलन नहीं करना चाहिए. हमें उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए. उन्हें अपने काम का मजा लेने दो और उनके बल्ले को जवाब देने को.\'

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के मौकों के प्रति आश्वस्त अजहर ने कहा कि भारतीय टीम मेजबनों की तुलना में काफी बेहतर दिख रही है और भारत को टेस्ट सीरीज जीतनी चाहिए.

उन्होंने कहा, \'हमारी टीम बहुत अच्छी है और यदि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीत पाते हैं तो मुझे निराशा होगी. मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत है जितनी दो-तीन साल पहले हुआ करती थी.\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment