संगकारा से संन्यास पर दोबारा विचार करने के लिए कहा गया : रिपोर्ट

Last Updated 22 Nov 2014 06:23:23 PM IST

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा से संन्यास की अपनी योजना पर फिर से विचार करने के लिये कहा गया है.


श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा (फाइल फोटो)

उन्होंने अप्रैल में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से कहा था कि वह विश्व कप 2015 के बाद संन्यास ले लेंगे.

बायें हाथ का यह 37 वर्षीय बल्लेबाज अब भी विश्व कप के वनडे से संन्यास लेने के फैसले पर कायम है लेकिन चयनकर्ताओं के आग्रह के बाद वह टेस्ट भविष्य को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार संगकारा को तब तक टेस्ट टीम में बने रहने के लिये कहा गया है जब तक कि टीम के नये खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिये पूरी तरह से तैयार नहीं होते.

श्रीलंका ने माहेला जयवर्धने के इस साल अगस्त में संन्यास लेने के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और यदि संगकारा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेते हैं तो फिर टीम को अपने दो सीनियर खिलाड़ियों की बहुत कमी खलेगी.

चयनकर्ताओं का यह भी मानना है कि संगकारा और जयवर्धने टीम में युवा खिलाड़ियों के लिये मेंटर की भूमिका भी निभाते हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment