रोहित की फिटनेस भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत: बांगड़

Last Updated 31 Oct 2014 03:28:23 PM IST

भारत ए को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुये टीम के कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि बल्लेबाज की फिटनेस से राष्ट्रीय टीम को फायदा पहुंचेगा.


रोहित शर्मा

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में गुरूवार को भारत ए के लिये 111 गेंदों में 142 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उंगली की
चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुये रोहित ने अपने प्रदर्शन से फिटनेस ही साबित नहीं की बल्कि यह संदेश भी दिया कि वह विश्वकप से पहले टीम में वापसी के लिये तैयार हैं.

भारत ए के कोच बांगड़ ने कहा रोहित ने दिखाया कि वह पूरी तरह से फिट हैं1 वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्हें चोट के बाद अधिक समय नहीं मिला. उनकी फिटनेस की समीक्षा होना अभी बाकी है
इसलिये उन्हें चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं लिया है.

बांगड़ ने कहा रोहित पिछले 10 दिनों से बहुत अभ्यास कर रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान यह लगा कि वह पूरी तरह रिकवर हो गये हैं. उन्होंने मैच में पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण भी किया और यह भारतीय टीम के लिये शुभ संकेत हैं कि उनका धुरंधर ओपनर ठीक हो गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment