आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेंगे एशियाड के धुरंधर

Last Updated 30 Oct 2014 07:06:44 PM IST

इंचियोन एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम कुछेक बदलावों के साथ नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से चार टेस्टों की सीरीज खेलने उतरेगी.


हॉकी टीम

भारतीय टीम सरदार सिंह के नेतृत्व में दो नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलेगी. इंचियोन एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी हाकी टीम पांच बदलावों के अलावा समान रखी गई
है. हाकी इंडिया (एचआई) ने गुरूवार को सीरीज के लिये 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की. भारत में दिसंबर में होने वाली चैंपियंस ट्राफी की तैयारियों के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है.

सरदार सिंह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे जबकि गोलकीपर पी आर श्रीजेश उपकप्तान की भूमिका में होंगे. भारतीय
टीम में हरजोत सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरबीर सिंह संधू, सतबीर सिंह और ललित उपाध्याय के रूप में पांच नये बदलाव किये गये हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment