आईपीटीएल टिकट की न्यूनतम राशि 3240 रूपये

Last Updated 30 Oct 2014 05:48:57 PM IST

अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे सितारों को खेलते हुए देखने के लिए न्यूनतम राशि वाली तीन दिन की टिकट 3240 रूपये जबकि सबसे महंगी टिकट 49680 रूपये की है.


टेनिस

छह से आठ दिसंबर तक आईपीटीएल मैचों की मेजबानी 15 हजार दर्शक क्षमता वाला दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम करेगा.

टिकट बिक्री के पहले चरण में, ‘बुकमायशो डाट काम’ पर कल से छह हजार टिकट आनलाइन उपलब्ध होंगी.

टिकटें तीन वगरें प्रीमियम सीट, श्रेणी एक और श्रेणी दो में उपलब्ध हैं लेकिन आयोजकों ने यह खुलासा नहीं किया कि हर वर्ग में कितनी टिकटें उपलब्ध हैं.

आन कोर्ट (उत्तर और दक्षिण) और आफ कोर्ट (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, उत्तर पश्चिम) में प्रीमियम सीटों की कीमत क्रमश: 49680 रूपये और 29160 रूपये है.

इसके अलावा, श्रेणी एक की सीटों के टिकटों के दाम 25920 रूपये (दक्षिण कुशन सीट), 22680 रूपये (उत्तर), 19440 रूपये (पूर्व और पश्चिम), 19440 रूपये (दक्षिण पश्चिम, कुशन सीट) और 16200 रूपये (उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम, प्लास्टिक सीट) हैं.

श्रेणी दो में टिकटों के दाम 22680 रूपये (दक्षिण, कुशन सीट), 19440 रूपये (उत्तर और दक्षिण, प्लास्टिक सीट), 16200 रूपये (दक्षिण पश्चिम कुशन सीट), 16200 रूपये (पूर्व और पश्चिम) और 12960 रूपये (उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम, प्लस्टिक सीट) हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया कि टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों को एक साथ तीन टिकटें दी जाएंगी जिसे वे तीन दिन के दौरान अपने मित्रों तथा परिजनों के साथ भी साझा कर सकते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment