'वंडर ब्वाय' आदित्य ने फिर ठोका दोहरा शतक

Last Updated 26 Oct 2014 05:17:50 AM IST

राजस्थान के वंडर ब्वाय आदित्य गरवाल ने गाजियाबाद में चल रही वीनू मांकड ट्रॉफी के मैच में विदर्भ के खिलाफ 132 गेंद में 212 रन बनाए.


राजस्थान के बल्लेबाज आदित्य गरवाल (फाइल फोटो)

उन्होंने इससे पहले 263 और 196 रन की पारियां खेली थी. अब तक अपनी अंडर-19 टीम के लिए पांच वनडे मैचों में 38 छक्के और 68 चौके समेत 763 रन बना चुके आदित्य को भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया. 

आदित्य ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सुरेश रैना ने मेरे लिए बल्ला भेजा है. अभी तक मेरे छोटे से कॅरियर में यह सबसे अच्छा तोहफा है. मैं शक्तिशाली नहीं हूं, इसलिए मैं स्ट्रेट खेलना पसंद करता हूं.’

भारत के पूर्व विकेटकीपर सदानंद विश्वनाथ ने भी उनकी तारीफ की. बेंसन एंड हेजेस कप के हीरो रहे विश्वनाथ ने कहा, ‘इसकी तकनीक अच्छी है और यह सीधा खेलता है. इसका भविष्य उज्जवल है. उम्मीद है कि सीनियर स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

यह पूछने पर कि क्या उन्हें इल्म है कि आईपीएल टीमों की उन पर नजर है, आदित्य ने कहा, ‘मुझे नहीं पता लेकिन एक खेल प्रबंधन कंपनी ने मेरे साथ करार के लिए संपर्क किया है. मैंने अभी फैसला नहीं किया है.’

आदित्य ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में पांच मैचों में 60 रन बनाए थे और वह क्रिकेट को छोड़ना चाहता था. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले साल क्रिकेट को छोड़ना चाहता था लेकिन मेरे कोच अंशु जैन ने मुझे खेलना जारी रखने के लिए मना लिया.

मेरे पिता (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) और मां (केमिस्ट्री प्रोफेसर) सविता ने भी मुझे बढ़ावा दिया और कभी पढ़ाई के लिए दवाब नहीं बनाया.’ वह बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment