वार्नर को मिला भाग्य साथ, ब्रैडमैन के रिकार्ड की बराबरी की

Last Updated 24 Oct 2014 11:43:11 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि लगातार पारियों में तीन टेस्ट शतक जड़ने में उन्हें भाग्य का भी साथ मिला.


ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (फाइल फोटो)

वार्नर को तीन टेस्ट शतक जड़कर अपने दिग्गज हमवतन डान ब्रैडमैन के रिकार्ड की बराबरी करने में भाग्य ने भी उनका साथ दिया.

इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को दुबई में पहले टेस्ट मैच में 133 रन बनाये. यह तीसरी पारी में उनका तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 और 145 रन बनाये थे.

वह तीन पारियों में तीन शतक जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. इनमें से आखिरी दो ब्रैडमैन (1948) और एडम गिलक्रिस्ट (2005) थे.

वार्नर ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो उन्होंने ब्रैडमैन के रिकार्ड की बराबरी की. उन्होंने 83 रन के निजी योग पर आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज की पगबाधा की अपील के संदर्भ में कहा, \'\'भाग्य ने भी इसमें अहम भूमिका निभायी. दक्षिण अफ्रीका में मुझे दो जीवनदान मिले और यहां यदि रेफरल का सहारा लिया जाता तो मैं आउट हो जाता.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'यही खेल है. कभी यह आपके पक्ष में जाता है और कभी नहीं. आपको ऐसा ही खेलना पड़ता है. आपको कुछ भाग्य की भी जरूरत पड़ती है.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment