पीसीबी ने सकलेन को रिलीज किया

Last Updated 24 Oct 2014 08:59:03 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक महीने का अनुबंध समाप्त होने के बाद पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक को रिलीज कर दिया है.


पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक (फाइल फोटो)

पीसीबी ने कहा कि निलंबित आफ स्पिनर सईद अजमल अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार का काम जारी रखेंगे.

पीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 10 अक्तूबर को ब्रिटेन में बायो टेक प्रयोगशाला में अजमल के नये गेंदबाजी एक्शन के आकलन के बाद फैसला किया जाएगा कि सकलेन की सेवाएं दोबारा ली जाएंगी या नहीं.

विज्ञप्ति में कहा गया, \'\'आकलन के बाद क्रिकेट समिति फैसला करेगी कि सकलेन मुश्ताक की सेवाएं दोबारा ली जाए या नहीं.\'\'

सूत्रों ने कहा कि सकलेन के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अजमल के गेंदबाजी एक्शन में सुधार में एक महीना बिताने के बाद पीसीबी ने पाकिस्तान के इस पूर्व आफ स्पिनर को रिलीज करने का फैसला किया.

बोर्ड से जुड़े सूत्र ने बताया, \'\'दरअसल में सकलेन को कुछ अन्य पेशकश मिली हैं जिसमें वेस्टइंडीज क्रि केट बोर्ड की पेशकश भी है इसलिए बेशक वह अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट रहना चाहता है.\'\'

सूत्र ने कहा कि सकलेन अब शुक्रवार को इंग्लैंड लौटेंगे लेकिन अजमल विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में एनसीए में सुधारवादी कदम जारी रखेंगे.

सू़त्र ने कहा, \'\'अगर जरूरी हुआ तो अजमल को नवंबर की शुरूआत में इंग्लैंड भेजा जा सकता है जिससे कि सकलेन कार्डिफ की प्रयोगशाला में उनके आकलन से पहले उनके साथ हो.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment