पोंटिंग की भविष्यवाणी भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा फाइनल

Last Updated 20 Oct 2014 06:17:06 AM IST

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की कि 14 फरवरी से शुरू होने वाले 2015 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)

पोंटिंग ने आज तक कान्क्लेव ‘सलाम क्रिकेट’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 2015 विश्व कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा. दो शानदार बल्लेबाजी टीमों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला होगा और विश्व कप फाइनल के लिए यह आदर्श होगा.’

उन्होंने स्वीकार किया कि माइकल क्लार्क की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान पर काफी चुनौतीपूर्ण होगी.

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनेगा.’ पोंटिंग ने कहा, ‘न्यूजीलैंड निश्चित रूप से छुपी रूस्तम है और उनकी टीम घरेलू मैदान पर काफी अच्छी है. उनकी टीम में तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडरों के संबंध में काफी गहराई है.’ उनकी राय में 50 ओवर के विश्व कप के 11वें चरण में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को खेलते देखना शानदार होगा.

उन्होंने कहा, ‘पावर हिटर 50 ओवर के मैच में अच्छा बदलाव हैं और मेरा मानना है कि वार्नर विश्व कप में सबसे ज्यादा प्रभावशाली होगा. वह ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन खिलाड़ी होगा. पिछले 12 महीने में वह सचमुच अच्छा खेला है, भले ही यह टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20, अगर वह नई गेंद से दोनों छोर से शानदार शुरुआत करा सकता है तो ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करेगा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment