अदालत के आदेश के बाद कोटला पर होगा भारत-विंडीज मैच

Last Updated 30 Sep 2014 10:46:15 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्तूबर को वनडे मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर कराने का रास्ता साफ किया.


फिरोजशाह कोटला मैदान (फाइल फोटो)

दिल्ली हाईकोर्ट ने एसडीएमसी को डीडीसीए को अस्थायी कब्जा प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया.

अदालत ने साफ तौर पर कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) एक से 12 अक्तूबर की अवधि के लिये सर्टिफिकेट देगी बशत्रे डीडीसीए दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर ले.

न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और सिद्धार्थ मृदुल ने यह आदेश दिया. इससे पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने कहा था कि सर्टिफिकेट हासिल करने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और सिर्फ भूमि तथा विकास कार्यालय से अनुमति लेना बाकी है.

अदालत ने डीडीसीए को एसडीएमसी को 7 अक्तूबर तक संपत्ति कर के बकाये के 25 लाख रूपये जमा करने को भी कहा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment