अशरफुल का प्रतिबंध आठ साल से घटाकर पांच साल किया

Last Updated 30 Sep 2014 05:06:30 PM IST

बंगलादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर मैच फिक्सिंग के लिए लगे आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच साल कर दिया गया है.


अशरफुल पर प्रतिबंध घटाकर पांच साल किया (फाइल फोटो)

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने अशरफुल पर 2013 के अगस्त से लगे हुए आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच वर्ष कर दिया है. समिति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अच्छे व्यवहार का प्रमाणपत्र मिलने के बाद अशरफुल 13 अगस्त 2016 या उसके बाद से क्रिकेट खेल सकते है.

अशरफुल ने इस फैसले से सहमति जताते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, "मैं अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को कम करवाना चाहता था. मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं जल्द खेल सकता हूं. हां मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन यह निर्णय मेरे लिए सही है."

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में एक घरेलूं टी 20 मैच में फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के लिए अशरफुल पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था. इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 61 टेस्ट मैच और 177 वनडे मैच खेले है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment