टी20 में विविधतापूर्ण गेंदबाजी करता हूं: परेरा

Last Updated 23 Sep 2014 05:53:25 PM IST

श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा ने स्वीकार किया कि ट्वेंटी20 ऐसा गेम है जहां गेंदबाजों की काफी धुलाई होती है और इस आल राउंडर को लगता है कि बल्लेबाजों को हैरान करने के लिये गेंदबाजी में कुछ विविधता होना अच्छा है.


श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा

25 वर्षीय परेरा मौजूदा चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, उन्होंने कहा कि इस तरह के बदलाव करने से उन्हें बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करने में मदद मिलती है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गेंदबाजी तकनीक में काफी विविधता लाता हूं. जब कोई हिट लगाता है तो मैं यार्कर गेंदबाजी पसंद करता हूं. मैं काफी विविधता से गेंदबाजी करता हूं, भले ही यह धीमी गेंद हो और लेग कटर. मुझे लगता है कि मैं अपने वैरिएशन में काफी सफल हूं.’’

किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक होबार्ट हरिकेन्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment