गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा :धोनी

Last Updated 23 Sep 2014 01:45:44 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 में भले ही नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 54 रन की आसान जीत दर्ज की हो.


महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए कि अगर टीम को टूर्नामेंट का खिताब जीतना है तो उसे अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है.

धोनी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के बाद कहा, ‘‘अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हमारे बल्लेबाज हर बार 240 रन नहीं बनाएंगे.’’

सुरेश रैना ने 43 गेंद में 90 रन की पारी खेली जिससे चेन्नई की टीम ने आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं.

सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 242 रन बनाने के बाद डोल्फिंस को 20 ओवर में 188 रन पर रोक दिया.

धोनी ने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. विकेट समान रही. रैना और मैकुलम को शानदार शुरूआत का श्रेय जाता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज जूझ रहे हैं और ऐसे में 15 से 20 रन अतिरिक्त बनाना महत्वपूर्ण होता है.’’

पहले मैच में कोलकाता नाइट राडर्स के हाथों शिकस्त के बाद चेन्नई की टीम की यह पहली जीत है.

मैन आफ द मैच रैना ने उम्मीद जताई कि वह आगामी मैचों में भी इसी लय के साथ बल्लेबाजी कर पाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास स्मिथ और मैकुलम जैसे बल्लेबाज होते हैं और आपको अच्छी शुरूआत मिलती है तो फिर आप सकारात्मक होकर खेल सकते हो. यह हमारे लिए अच्छी शुरूआत है. यहां से आगे बढ़ने को उत्सुक हैं.’’

डोल्फिंस की टीम ने जब लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत की तो मोहित शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने उसे झटके दिए.

डोल्फिंस के कप्तान मोन्रे वान विक ने कहा कि ब्रावो के खेल ने अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, ‘‘उसके गेंदबाजी के लिए आने तक हम मैच में बने हुए थे. उसने कौशल का शानदार नजारा पेश किया.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment