चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 : पंजाब ने बारबाडोस को हराया

Last Updated 21 Sep 2014 05:40:25 AM IST

मोहाली में चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 ग्रुप ‘बी’ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को चार विकेट से हरा दिया.


मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद मिलर.

किंग्स इलेवन पंजाब ने मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर (34 गेंद में नाबाद 46) और अक्षर पटेल (नौ गेंद में नाबाद 23 रन) की अंत में खेली गई पारियों की बदौलत यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 ग्रुप ‘बी’ मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को चार विकेट से पराजित किया.

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने रेमन रीफर (नाबाद 60) और दिलशान मुनावीरा (50) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मिलर ने 34 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि पटेल ने नौ गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 23 रन का उपयोगी योगदान दिया.

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 47 रन की साझेदारी निभाई.

वीरेंद्र सहवाग और मनन वोहरा (27) ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़ लिये थे कि रवि रामपॉल (50 रन देकर दो विकेट) ने वोहरा को आउट कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment