मिशेल मार्श ने दिलाई पर्थ स्कोरचर्स को रोमांचक जीत

Last Updated 20 Sep 2014 11:15:54 PM IST

बेहतरीन फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर पर्थ स्कोरचर्स को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में शनिवार को मोहाली में डाल्फिन्स पर छह विकेट की रोमांचक जीत दिलायी.


पर्थ स्कोरचर्स की जीत के बाद जीत के हीरो मिशेल मार्श को उठाए हुए साथी खिलाड़ी.

स्कोरचर्स की टीम के सामने 165 रन का लक्ष्य था. उसे अंतिम दो गेंद पर 12 रन की दरकार थी. ऐसे समय में रोबी फ्राइलिंक के सामने मार्श जैसा धाकड़ बल्लेबाज था जो अपनी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे. मार्श ने पहला छक्का मिडविकेट पर जमाया और फिर आखिरी गेंद को साइटस्क्रीन के करीब छह रन के लिये भेजकर उन्होंने डाल्फिन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम डाल्फिन्स ने शुरूआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 164 रन बनाये. उसकी तरफ से काया जोंडो ने 50 गेंद पर सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये. उनके बाद दूसरा उच्चतम स्कोर केशव महाराज (29) का रहा.

\"\"लेकिन मार्श ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया. वह आखिर में 26 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनके अलावा क्रेग सिमन्स ने 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम वाइटमैन ने 45 रन का योगदान दिया.

फ्राइलिंक ने आखिरी दो गेंद से पहले काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी लेकिन बल्लेबाजी करते हुए दो करारे छक्के जड़ने और आखिर में चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लेने के बावजूद वह डाल्फिन्स के लिये खलनायक साबित हुए.

स्कोरचर्स के कप्तान एडम वोगेस (7) की खराब फार्म जारी रही लेकिन सिमन्स और वाइटमैन ने टीम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया. सिमन्स ने शुरू में रन बनाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने इस बीच स्मिट और डेलपोर्ट पर छक्के भी जड़े. सिमन्स ने दसवें ओवर में डेलपोर्ट को वापस कैच थमाने से पहले अपनी 36 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये.

इसके बाद वाइटमैन ने जिम्मा संभाला. उन्होंने महाराज की गेंद छह रन के लिये भेजने के बाद डेलपोर्ट पर दो चौके जड़े लेकिन सिमन्स की तरह वह भी अर्धशतक से चूक गये. उनकी 32 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है. इन दोनों की अच्छी पारियों के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिये 28 रन चाहिए थे. मिशेल मार्श जैसा धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर था लेकिन 19वें ओवर में काइल अबोट (25 रन देकर एक विकेट) ने 12 रन दिये.

अब आखिरी ओवर में स्कारचर्स को 16 रन की दरकार थी. एस्टन एगर (15) के आउट होने से उसकी मुश्किलें बढ़ गयी. मार्श को ओवर की आखिरी दो गेंदें खेलने को मिली जिसमें उन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके स्कोरचर्स को पूरे अंक दिला दिये.

इससे पहले डाल्फिन्स का स्कोर 14वें ओवर तक छह विकेट पर 97 रन था लेकिन आखिरी छह ओवरों में वह 67 रन बटोरने में सफल रहा. रोबी फ्राइलिंक (नाबाद 15) ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज यासिर अराफात पर दो गगनदायी छक्के जड़े जिससे टीम 160 रन के पार पहुंची.

हालांकि वह जोंडो थे जिन्होंने टीम को संकट से उबारा. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे नटाल के इस बल्लेबाज ने विशेषरूप से जैसन बेहरनडोर्फ (46 रन देकर तीन विकेट) को निशाना बनाया. उन्होंने सात में से चार चौके इस गेंदबाज पर लगाये.

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे डाल्फिन्स ने 12 रन के स्कोर तक कप्तान मोर्ने वान विक (चार), कैमरन डेलपोर्ट (आठ) और कोडी चेट्टी (शून्य) के विकेट गंवा दिये. जोंडो और महाराज ने चौथे विकेट के लिये 32 रन की साझेदारी की. विकेटकीपर बल्लेबाज डेरिन स्मिट (21) ने भी जोंडो के साथ 30 रन जोड़े.
स्कोरचर्स की तरफ से बेहरनडोर्फ के अलावा जोएल पेरिस और अराफात ने दो-दो विकेट लिये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment