वसीम अकरम की सलाह से मिला फायदा : आंद्रे रसेल

Last Updated 20 Sep 2014 05:36:44 PM IST

चैंपियन्स लीग टी20 के शुरूआती मैच में तूफानी पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने वाले आलराउंडर आंद्रे रसेल ने इसका श्रेय टीम के कोच वसीम अकरम दिया.


केकेआर के आलराउंडर आंद्रे रसेल (फाइल फोटो)

रसेल ने इसका श्रेय टीम के सहयोगी स्टाफ का दिया और कहा कि महान वसीम अकरम की डगआउट में मौजूदगी से बहुत फायदा मिलता है.

रसेल ने कहा, \'\'केकेआर का सहयोगी स्टाफ बेहतरीन है. मैं वसीम अकरम से काफी सवाल करता हूं. वह मुझे छोटी छोटी चीजें सिखाते हैं. मैं वही करता हूं जो मुझे वह करने के लिये कहते हैं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'अलग-अलग सीम पोजीशन से गेंद किसी तरह से हाथ से छूटती है और उसके बाद क्या हो सकता है. ऐसे में जब आपके साथ वसीम जैसा दिग्गज खिलाड़ी है तो काफी अच्छा रहता है. वह आपको आपके एक्शन, आपकी कोहनी तथा सही स्थान पर गेंद पिच कराने के बारे में बताते रहेंगे.\'\'

वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 58 रन बनाये जिससे उनकी टीम संकट से बाहर निकलकर जीत दर्ज करने में सफल रही.

उन्होंने कहा, \'\'मैं समझता हूं कि टी20 क्रिकेट में हमेशा सुधार की संभावना होती है और हम किसी भी टीम को हल्के से नहीं ले सकते हैं. कोई भी टीम किसी दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इसलिए आप वास्तव में नहीं कह सकते कि कौन सी टीम जीत की दावेदार है, या कौन टीम चुनौती पेश करेगी या किस टीम को हराना आसान होगा.\'\'

रसेल ने कहा, \'\'जब मैं कहता हूं कि फलां टीम कमजोर है या फलां टीम मजबूत है तो मैं फिर अपने विरोधी को कमजोर आंककर मैं खुद के लिये परेशानी खड़ी करूंगा. मजबूत टीम सस्ते में सिमट सकती है जबकि तथाकथित कमजोर टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. इसलिए आप कभी किसी को हल्के से नहीं ले सकते.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment