शास्त्री ने टीम में आत्मविश्वास भरा : रैना

Last Updated 28 Aug 2014 10:45:26 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 75 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले सुरेश रैना ने अपनी टीम सफलता का श्रेय टीम निदेशक रवि शास्त्री से मैच से पहले की गयी बातचीत को दिया.


सुरेश रैना शतक लगाने के बाद बल्ला उठाए हुए.

शास्त्री ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को खुलकर खेलने की सलाह दी थी.

रैना ने बीसीसीआई टीवी से कहा, \'\'रवि शास्त्री ने हमारा काफी मनोबल बढ़ाया. वह टीम बैठक में आये और उन्होंने टीम को कुछ शब्द कहे जो प्रेरणादायी थे. वह जब स्टेडियम की तरफ जा रहे थे वह बस में मेरे साथ बैठे थे और उन्होंने मुझसे कहा, \'खड़ूस खेलना है.\'\'

टेस्ट मैचों में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त किया था जिससे मुख्य कोच डंकन फ्लैचर के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी थी.

टीम में शास्त्री, फ्लैचर और महेंद्र सिंह धोनी में कौन बॉस है इसको लेकर परस्पर विरोधी बयान आये लेकिन रैना ने कहा कि टीम का माहौल बहुत अच्छा है और शास्त्री की नियुक्ति लाभकारी साबित हुई है.

उन्होंने कहा, \'\'जब आप किसी पूर्व भारतीय खिलाड़ी से बात करते हैं तो आप काफी सहज रहते हैं. आप आजाद और ईमानदार बन सकते हो. बाकी सभी कोच भी बहुत सहयोग कर रहे हैं लेकिन रवि शास्त्री ने टीम में आत्मविश्वास भरा.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment