वनडे सीरीज और विश्व कप के बीच संतुलना बनाना मुश्किल: फ्रेजर

Last Updated 23 Aug 2014 10:17:36 PM IST

इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एंगस फ्रेजर का मानना है कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की आगामी वनडे सीरीज कड़ी होगी.


इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एंगस फ्रेजर (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि दोनों टीमों की नजरें आपसी भिड़ंत के अलावा 2015 विश्व कप की तैयारी पर भी टिकी होंगी. श्रृंखला का पहला वनडे सोमवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

फ्रेजर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड सत्र की शुरूआत में श्रीलंका से हार गया था जबकि पिछले तीन हफ्ते में भारत को काफी पीड़ा झेलनी पड़ी है. और दोनों ही टीमें इसमें सुधार करना चाहेंगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही उन्हें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी भी करनी होगी और ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो वहां के हालात में अच्छा प्रदर्शन करें. इसलिए यह इस श्रृंखला को जीतने और विश्व कप के लिए तैयारी के बीच संतुलन है और दोनों टीमें इस संतुलन को ढूंढने की कोशिश करेंगी.’’

इंग्लैंड विश्व कप से पहले अब सिर्फ वनडे मैच खेलेगा. उसे सर्दियों में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है. भारत को आगामी वनडे श्रृंखला के बाद अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है. भारत और इंग्लैंड इसके बाद आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेंगे.

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला हारने वाली टीम में मौजूदा श्रृंखला के लिए कुछ बदलाव किए हैं. रवि बोपारा, माइकल कारबेरी और टिम ब्रेसनेन को बाहर कर दिया गया है.
 
एलेक्स हेल्स को आगामी श्रृंखला में कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी दी गई है. स्टीव फिन को स्टुअर्ट ब्राड की जगह टीम में शामिल किया गया है जो लंबे समय से टल रही घुटने की सर्जरी कराएंगे.

एंडी फ्लावर के टीम निदेशक का पद छोड़ने के बाद इस साल मार्च में चयन पैनल से जुड़े फ्रेजर ने कहा, ‘‘अब तक लगभग सभी टीमों के वह मुख्य खिलाड़ी तैयार हैं जिन्हें वे विश्व कप में ले जाना चाहते हैं. आगामी महीनों में छह से सात खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है तो टीम में अंतिम तीन से चार स्थानों की दौड़ में होंगे.’’

फ्रेजर ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला ड्रेस रिहर्सल की तरह होगी. असली प्रतियोगिता से पहले छोटा विश्व कप और मुझे लगता है कि तीनों टीमें अपने लगभग सभी विश्व कप खिलाड़ियों को इसमें उतारेंगी.’’

भारत के पास भी संजू सैमसन और कर्ण शर्मा के रूप में युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप से पहले आजमाया जाएगा. इसके अलावा चयनकर्ताओं ने धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा को भी वनडे श्रृंखला के लिए बुलाया है जिससे कि विश्व कप से पूर्व अपने विकल्पों को परखा जा सके.

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में किन भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जब यह पूछा गया तो फ्रेजर कोई एक नाम नहीं ले पाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आप विराट कोहली से आगे नहीं देख सकते. रविंद्र जडेजा का नाम भी मेरे दिगाम में आता है. लेकिन शिखर धवन को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि वह गेंद को काफी अच्छी टाइमिंग के साथ खेलता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment