वनडे के बाद बदला जा सकता था सहयोगी स्टाफ : द्रविड़

Last Updated 22 Aug 2014 11:50:30 PM IST

भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद सहयोगी स्टाफ में बदलाव करना पसंद करते.


भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले ‘सभी संबंधित व्यक्तियों के लिये कड़े’ हो सकते हैं.

द्रविड़ ने टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त करने के बारे में कहा, ‘‘यदि लोग बदलाव चाहते हैं तो आपको परेशानी नहीं होती. यह पेशेवर खेल का हिस्सा है लेकिन अब भी इसमें बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है क्या यह लंबे समय के लिये नियुक्ति है या फिर केवल इस श्रृंखला के लिये यह बदलाव किया गया है. इसलिए थोड़े भ्रम की स्थिति है.’’

गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षण सलाहकार ट्रेवर पेनी को छुट्टी पर भेज दिया गया है. पूर्व भारतीय आलराउंडर संजय बांगड़, पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरूण और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण) को सहायक कोचों के रूप में टीम से जोड़ा गया है.

द्रविड़ ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा कि श्रृंखला के बीच इस तरह का फैसला ‘सभी संबंधित व्यक्तियों के लिये कड़े होते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी एक खिलाड़ी के नजरिये से यह कड़े हो सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि रवि इस को अच्छी तरह से संभाल लेगा. इन सभी खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के साथ अच्छे रिश्ते बन जाते हैं, खिलाड़ी होने के नाते किसी स्तर पर आप समझते हो कि अपनी खुद की सफलता और असफलता के लिये आप वास्तव में खुद जिम्मेदार हो.’’

शास्त्री को टीम निदेशक बनाने के फैसले के बाद डंकन फ्लैचर के मुख्य कोच के रूप में भविष्य को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह फैसला उन्हें करना है कि क्या वह नये तरह के माहौल में अपनी भूमिका बरकरार रखने में सहज महसूस कर रहे हैं या नहीं जहां उन्हें मैदान पर किसी अन्य को रिपोर्ट देनी होगी.’’

एक खिलाड़ी के रूप में फ्लैचर के साथ काम कर चुके द्रविड़ ने कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान का खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार है.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मुझसे पूछते हो तो मुझे लगता है कि वह काफी ज्ञान लेकर आये और मैं जानता हूं कि टीम उनका काफी सम्मान करती है और उनमें से कई उनके साथ अच्छी तरह से घुल मिल गये हैं और उनसे कई तरह की तकनीकी सलाह लेते हैं. धोनी और उनके बीच भी अच्छा तालमेल है.’’

द्रविड़ को विश्वास है कि शास्त्री और फ्लैचर टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में मिलकर काम करेंगे. द्रविड़ इससे पहले खिलाड़ी के रूप में शास्त्री के साथ काम कर चुके हैं और उन्होंने कहा कि उनके सकारात्मक व्यक्तित्व से टीम को फायदा मिलना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment