भारत के खिलाफ आक्रामकता कम नहीं करेंगे आस्ट्रेलियाई : हैरिस

Last Updated 22 Aug 2014 10:08:22 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भारतीय दौरे से तीन महीने पहले ही 'माइंड गेम' शुरू करते हुए कहा कि उनकी टीम अपनी आक्रामकता में कोई कमी नहीं लाएगी.


ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस (फाइल फोटो)

भारतीयों को उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के सामने अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. हैरिस ने घोषणा की कि आस्ट्रेलियाई चाहेंगे कि चार दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला में भारत के विदेशों में रिकार्ड में किसी तरह का सुधार न हो. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जबकि भारत को हाल में इंग्लैंड के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी.

इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने \'द ऐज\' से कहा, \'\'आप कोशिश करते हो. हम उन्हें अस्थिर करने के लिये सब कुछ कर सकते हैं. शाब्दिक जंग भी इसमें शामिल है

लेकिन हमें इसका जवाब मिलेगा. भारतीय भी इसमें माहिर हैं. रविंद्र जडेजा इसमें अच्छा और विराट कोहली को भी यह पसंद है. यदि मैं कुछ गलत कहता हूं और इसके लिये मुझे सजा मिलती है तो यह सजा मुझे बीसीसीआई नहीं आईसीसी देगी.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'कौन जानता है कि वहां क्या हुआ लेकिन आईसीसी संचालन संस्था है और उन्हें फैसले करने हैं. यदि भारत खुश नहीं होता तो उन्हें इसका हल ढूंढना होगा. हम केवल अपने कोच, अपने कप्तान और इनसे ऊपर क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आईसीसी के प्रति जिम्मेदार हैं.\'\' इस मसले पर हैरिस ने कहा कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं इस पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत से नहीं आईसीसी से सीख लेंगे.

हैरिस ने भविष्यवाणी की कि मिशेल जानसन फिर से निष्ठुर साबित होगा. उन्होंने कहा, \'\'भारतीय अपनी सरजमीं से बाहर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. वह हमेशा अपनी घरेलू पस्थितियों में परेशानी में रखते हैं लेकिन जब वे हमारे यहां खेल रहे होंगे तो हम उन्हें कड़ा सबक सिखाना चाहेंगे. जिस तरह से मिच (जानसन) प्रदर्शन कर रहा है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि वह आग उगल रहा है और आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करेगा.\'\'

कोहली की फार्म पर हैरिस ने बयान देने में थोड़ी सतर्कता बरती जिन्होंने चार साल पहले आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड में हालांकि वह पांच टेस्ट मैचों में 13.40 की औसत से ही रन बना पाये जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है.

उन्होंने कहा, \'\'उसने निश्चित रूप से तब से लेकर अब तक काफी अनुभव हासिल कर लिया है लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि वह ड्राइव करता रहे. काफी गेंदें उसके बल्ले का किनारा लेकर निकल रही हैं.\'\'

हैरिस ने कहा, \'\'विराट अपने पैड पर आने वाली गेंदों को अच्छी तरह से खेलता है. इसलिए जो भी गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर होगी उसको वह बख्शने वाला नहीं है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके हम आफ स्टंप से बाहर की लाइन पर गेंद करें. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन उम्मीद है कि वह वापसी नहीं कर पाएगा क्योंकि हम नहीं चाहते कि वह हमारे खिलाफ शतक जमाये.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment