स्टुअर्ट ब्राड के घुटने का आपेरशन चार सितंबर को होगा

Last Updated 21 Aug 2014 06:50:13 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के दायें घुटने का अगले महीने आपरेशन होगा जिसके बाद उन्होंने 14 सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन पर रहना होगा.


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड (फाइल फोटो)

यह 28 वर्षीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में घुटने के दर्द को झेलते हुए खेला था. उनका अब चार सितंबर को आपरेशन किया जाएगा.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, \'\'ईसीबी की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के दायें घुटने का चार सितंबर गुरूवार को आपरेशन किया जाएगा. आपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन और रिकवरी कार्यक्रम तय किया जाएगा.\'\'

अभी यह तय नहीं है कि ब्राड को फिट होने में कितना समय लगेगा लेकिन स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार इसमें 14 सप्ताह का समय लग सकता है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच के दौरान ब्राड की नाक भी टूट गयी थी. उन्होंने ट्विटर के जरिये आपरेशन की पुष्टि की.

ब्राड ने इस सोसल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, \'\'मैंने दूसरे दिन सर्जन को दिखाया और अब मेरे घुटने का चार सितंबर को आपरेशन होगा. मैं पिछले कुछ समय से इसे टाल रहा था लेकिन अब इसका समाधान निकालने के लिये इंतजार नहीं किया जा सकता है.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment