गावस्कर ने धोनी का समर्थन किया, शास्त्री की नियुक्ति के कदम को सराहा

Last Updated 19 Aug 2014 10:32:00 PM IST

भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया.


भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

इसी के साथ उन्होंने बीसीसीआई के रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त करने के नये कदम की सराहना भी की.

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, \'\'उसने आगे बढ़कर अगुवाई की. उसने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी की. उसने उदाहरण पेश किया. अगर उसके उदाहरण से पूरी टीम ने सीख नहीं ली तो मुझे नहीं लगता कि आप कप्तान को दोषी ठहरा सकते हो. मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई विकल्प है और मैं उसे ही कप्तान बनाये रखने का समर्थन करूंगा.\'\'

बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व भारतीय आल राउंडर संजय बांगड़ और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भरत अरूण को शास्त्री के अंतर्गत सहायक कोच बनाया है.

उन्होंने कहा, \'\'मुझे लगता है कि उन्होंने कोचों, सहायक कोचों की नियुक्ति की है जिन्हें भारतीय क्रिकेट में सचमुच काफी दिलचस्पी है, उन्हें किसी व्यवसायिक हित में दिलचस्पी नहीं है. उनका असर पड़ेगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह तुरंत नहीं होगा. इसलिये आपको थोड़ा और धैर्य बरतना होगा.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment