पुजारा को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देगा बीसीसीआई

Last Updated 19 Aug 2014 10:09:52 PM IST

इंग्लैंड में खराब फार्म से जूझ रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश काउंटी के बाकी सत्र में खेलने की बीसीसीआई से अनुमति मांगी थी जिसे बोर्ड स्वीकृति दे देगा.


बीसीसीआई सचिव संजय पटेल (फाइल फोटो)

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-3 से हार के दौरान नाकाम रहने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश काउंटी के बाकी सत्र में खेलने की बीसीसीआई से अनुमति मांगी थी और बोर्ड उनका आग्रह स्वीकार करेगा.
 
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, \'\'पुजारा अब वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और वह खेलने के लिये स्वतंत्र हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिये मुझसे अनुमति मांगी और मैंने उन्हें विस्तृत जानकारी भेजने के लिये कहा. मैंने उन्हें खेलने की अनुमति देने का फैसला किया है.\'\'

पटेल ने कहा, \'\'यदि रणजी ट्राफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट से तिथियों का टकराव नहीं हो रहा हो तो हमने कभी किसी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिये मना नहीं किया. आपको याद होगा कि हमने गौतम गंभीर को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (एसेक्स के लिये 2013 में) खेलने की अनुमति दी थी.\'\'

पुजारा को टेस्ट विशेषज्ञ माना जाता है. उनसे और विराट कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज के आधार होंगे लेकिन इंग्लैंड में वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहै. पुजारा ने दस पारियों में 22.20 की औसत से 222 रन बनाये जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 55 रन रहा.

इस बीच बोर्ड ने टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये सहयोगी स्टाफ में बदलाव कर दिया. इस बदलाव के बारे में पटेल ने कहा, \'\'कुछ किया जाना था. ऐसा इसलिए नहीं किया गया कि हमारे खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया.\'\'

उन्होंने कहा, हम पिछले दो सप्ताह इन मसलों पर बात कर रहे थे और कल मेरी बीसीसीआई अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव से बात हुई और हमने रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त करने का फैसला किया.\'\'

पटेल ने कहा, \'\'हम सभी बहुत चिंतित थे. टीम का प्रदर्शन परेशान करने वाला था. मैंने पहले शात्री और फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कोच डंकन फ्लैचर और दो अन्य (गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी) से बात की और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराया.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment