ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अधिक टेस्ट खेलना चाहते थे : जयवर्धने

Last Updated 19 Aug 2014 08:58:31 PM IST

माहेला जयवर्धने के चमकदार टेस्ट करियर का अंत हो चुका है लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल सके.


माहेला जयवर्धने (फाइल फोटो)

इस कलात्मक बल्लेबाज के मन में अब भी एक टीस है कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल पाये जिससे वह साबित कर सकते कि वह दुनिया भर की पिचों पर खेलने में माहिर हैं.

जयवर्धने ने संन्यास लेने के एक दिन बाद एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह सच है कि विदेशों (उपमहाद्वीप से बाहर) मेरा औसत घरेलू पिचों की तुलना में कम है. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि मैं निश्चित तौर पर इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में अधिक टेस्ट मैच खेलना चाहता.’’

यह 37 वर्षीय बल्लेबाज अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बेशक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं करना चाहता लेकिन मैंने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया और सही भावना से खेलने की कोशिश की. मेरा मानना है कि मैं भाग्यशाली रहा जो श्रीलंका के लिये इतने लंबे समय तक खेला. अपने देश की तरफ से खेलना बड़ा सम्मान है और इस दौरान मेरे साथ जो यादें जुड़ीं मैं हमेशा उनका आनंद लूंगा.’’

जयवर्धने से जब उनके करियर का खास क्षण की बात की गयी तो वह भावुक हो गये. उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद अपने प्रशंसकों को गुडबाय कहना बहुत खास था. लेकिन मेरे करियर के दौरान कई यादगार क्षण भी आये. इस साल भारत को हराकर विश्व टी20 जीतना बहुत खास था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई महान खिलाड़ियों जैसे कि मुरलीधरन, चमिंडा वास, संगकारा और सनथ जयसूर्या के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना वास्तव में सम्मान था. 2006 से 2009 और फिर 2012 में टीम की कप्तानी करना भी बहुत विशिष्ट अनुभव था.’’

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24,988 रन बनाने वाले जयवर्धने का मानना कि श्रीलंका अपनी सरजमीं पर लगभग एक साल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा और इसलिए उन्हें लगा कि यह संन्यास लेने का सही समय है.

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मुझे टेस्ट क्रिकेट की कमी खलेगी लेकिन मेरे अंत:करण की आवाज यही थी यह संन्यास लेने का सही समय है. श्रीलंका में हमारी अगली घरेलू श्रृंखला लगभग एक साल बाद होगी और यह समय है जबकि युवा खिलाड़ी आकर खुद को स्थापित करें.’’

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 का विश्व कप के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगा और जयवर्धने की निगाह इस पर टिकी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मुझे चुना जाता है तो मैं 2015 विश्व कप तक वनडे क्रिकेट खेलूंगा. मेरा ध्यान वास्तव में इस चुनौती की तरफ है. हमारी टीम अच्छी है और मुझे लगता है कि यदि हम अपनी क्षमता से खेलते हैं तो जीत के दावेदार रहेंगे.’’

जयवर्धने की योजना श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट को भी समय देने की योजना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के कारण वह हाल में ऐसा नहीं कर पाये थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना अगले दो साल तक अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलने की है. अगले दो साल तक मैं आईपीएल, बिग बैश और सीपीएल में भी खेलना चाहूंगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment