आत्मुग्धता का शिकार हुई टीम इंडिया : गावस्कर

Last Updated 01 Aug 2014 04:44:07 PM IST

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की


पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि बड़ी जीत के बाद आत्मुग्धता का शिकार होने की पुरानी आदत का तीसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया पर असर पड़ा.

लार्डस में दूसरे टेस्ट में मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद भारत को गुरुवार को साउथम्पटन टेस्ट में 266 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

गावस्कर ने साउथम्पटन से ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘हमने शायद इंग्लैंड को लय में वापस लौटने में मदद की. उन्हें लार्डस में उनके गढ़ में हराने के बाद हमने उन्हें हतोत्साहित कर दिया था. लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके बाद मैचों के बीच के पांच दिन हमने क्या किया. पहली सुबह से ही हम लय में नहीं थे. हमने कुक का कैच छोड़ा और उसे मौका दिया. हमें स्लिप में अपनी कैचिंग पर ध्यान देना होगा और कई अन्य चीजों पर भी. हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा 1930 के दशक की भारतीय टीमों के साथ होता था लेकिन यह भारतीय टीम अधिक पेशेवर है. उन्हें आत्मुग्धता से प्रभावित नहीं होना चाहिए और इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment