इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे इशांत शर्मा

Last Updated 31 Jul 2014 10:24:30 PM IST

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सात अगस्त से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे.


भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (फाइल फोटो)

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने गुरुवार को  साउथम्पटन में इसकी जानकारी दी.

लार्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट में 74 रन देकर सात विकेट लेकर अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करके मैच जीतने में अहम भूमिका अदा करने वाले इशांत चोटिल होने के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाये थे, जिसमें भारत को आज 266 रन की शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.

इशांत के स्थान पर तीसरे टेस्ट में राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को उतारा गया था.

चौथे टेस्ट के लिये इशांत की मौजूदगी के बादे में पूछने पर कप्तान धोनी ने कहा, ‘‘इशांत चौथे टेस्ट तक ठीक नहीं हो पायेगा. हमें इस बारे में अभी बात करनी है लेकिन आज स्थिति को देखते हुए लगता है कि इशांत चौथे टेस्ट में नहीं खेल पायेगा.’’

भारतीय टीम में घायल साहा की जगह ओझा

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों में घायल रिधिमान साहा की जगह खेलेंगे.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने साहा की जगह नमन ओझा को चुना है. ओझा जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे.’’

ओझा को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में संपन्न चार दिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ने के कारण टीम में जगह मिली है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment