पदार्पण मैच में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने पंकज

Last Updated 29 Jul 2014 05:57:34 PM IST

भारत के पंकज सिंह साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में पदार्पण पारी के दौरान बिना विकेट लिए सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने.


भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह

पंकज ने सोमवार को इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बिना विकेट हासिल किए 146 रन दिए. इससे पहले तेज गेंदबाजों सुब्रत गुहा और जयदेव उनादकट ने बिना विकेट लिए 100 से अधिक रन खर्च किए थे.

गुहा ने 1967 में हैडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ बिना विकेट लिए 105 रन खर्च किए थे जबकि जयदेव उनादकट ने 2010-11 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट हासिल किए 101 रन लुटाए.

पंकज का यह प्रदर्शन पदार्पण पारी में बिना विकेट हासिल किए किसी गेंदबाज का दूसरा सबसे महंगा प्रदर्शन है. इससे पहले आस्ट्रेलिया के ब्राइस मैकगेन ने मार्च 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट हासिल किए 149 रन खर्च किए थे.

इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल अपनी 167 रन की पारी के दौरान सात हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के 11वें और दुनिया के 46वें बल्लेबाज बने.

अपना 103वां मैच खेल रहे बेल के नाम पर अभी 40.91 की औसत से 7037 रन बनाए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment