इंग्लैंड ने सात विकेट पर 569 रन पर पारी की घोषित,भारत का पहला विकेट गिरा

Last Updated 28 Jul 2014 12:21:00 PM IST

इंग्लैंड ने दूसरे दिन शुरू में ही भारत को झटका देकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.




कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एलिस्टेयर कुक (फाइल फोटो)

भारत ने दूसरे दिन स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 25 रन बना लिये हैं.

इससे पूर्व इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट पर 569 रन पर समाप्त घोषित कर दी. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार ने इयान बेल का विकेट चटका.

बैलेंस ने 288 गेंदों पर 156 रन में 24 चौके लगाये. बेल ने 256 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 167 रन बनाये. बटलर 83 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुये.
बेल ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए. बैलेंस का यह तीसरा शतक और बेल का यह 21वां शतक था.

बटलर के पास अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने का मौका था लेकिन लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बटलर को बोल्ड कर दिया.

बटलर के आउट होते ही इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड की पहली पारी 163.4 ओवर में सात विकेट पर 569 रन के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी.

बेल और बटलर ने छठे विकेट की साझेदारी में 106 रन जोड़े. इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू  किया.

बैलेंस 104 और बेल 16 रन पर नाबाद थे. बैलेंस 288 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 156 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए. लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 358 रन था.

बैलेंस का विकेट 355 के स्कोर पर गिरा. पार्टटाइम आफ स्पिनर रोहित शर्मा ने बैलेंस को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. बैलेंस और बेल ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की.

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सत्र में जो रूट ‘तीन’ और मोईन अली ‘12’ के विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी. लेकिन बेल ने फिर बटलर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को फिर सिरदर्द दे दिया. जडेजा ने बटलर को जब बोल्ड किया तो भारतीय गेंदबाजों ने राहत की सांस ली.

भुवनेश्वर ने 37 ओवर में 101 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जडेजा ने 45.4 ओवर में 153 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

मोहम्मद शमी को 123 रन पर एक विकेट और रोहित शर्मा को 26 रन पर एक विकेट मिला. अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह 37 ओवर में 146 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाये.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment