केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा

Last Updated 23 Jul 2014 05:31:07 PM IST

आईसीसी ने न्यूजीलैंड के आफ स्पिनर केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया.


केन विलियमसन गेंदबाजी करते हुए (फाइल फोटो)

आईसीसी ने विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया चूंकि एक स्वतंत्र जांच में उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया.

कार्डिफ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में नौ जुलाई को किये गए विश्लेषण में पाया गया कि विलियमसन की अधिकांश गेंदें 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ती हैं.

विलियमसन फिर से आकलन के लिये अपील कर सकते हैं. वह अवैध एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से प्रतिबंधित होने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं.

इससे पहले आईसीसी ने अवैध एक्शन के लिये भारत के हरभजन सिंह, इंग्लैंड के जेम्स कर्टले, वेस्टइंडीज के जर्मेन लासन और शेन शिलिंगफोर्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और शब्बीर अहमद को निलंबित किया था. श्रीलंका के आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को हाल ही में निलंबित किया गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment